सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर हालत में जख्मी,पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र से आनन फानन में किशनगंज रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय


दरअसल पूरा मामला पौआखाली डाक बंगला चौक स्थित मस्जिद के समीप एन एच 327 ई में निर्माणाधीन सर्विस रोड का है जहां पौआखाली बाजार से काम कर घर लौटने के क्रम में पांचगाछी गांव निवासी हरेन नामक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने गंभीर रूप से कुचल दिया है जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का एक पांव गंभीर रूप से घायल हो गया है, पैर की दशा बिलकुल खराब हो गई है जिससे काफी मात्रा में खून का रिसाव हो रहा था।

उधर बताया जाता है कि मूर्छित अवस्था में पड़े घायल व्यक्ति को नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ़फारी ने देखते ही थाने के थानाध्यक्ष रंजन यादव को इसकी सूचना दी, थानाध्यक्ष ने बिना समय गंवाए घटना स्थल पर पहुंच एक टोटो में घायल को आनन फानन लादकर अस्पताल केंद्र लेकर आए ताकि घायल की जान बचाई जा सके।

चूंकि घायल व्यक्ति की हालत काफी नाजुक रहने की वजह से थानाध्यक्ष रंजन यादव की सक्रियता से फौरन एंबुलेंस मंगवाकर परिजनों के साथ घायल व्यक्ति को उपचार के लिए किशनगंज भेज दिया गया। इस दौरान खबर पाकर अस्पताल परिसर में काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थें।

[the_ad id="71031"]

सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर हालत में जख्मी,पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र से आनन फानन में किशनगंज रेफर

error: Content is protected !!