किशनगंज में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मां बेटी सहित तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के बस स्टैंड के समीप एनएच 27 पर
पूर्णिया की दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो सर्विस रोड पर आ गया जहा सड़क पर खड़ी कार और अन्य वाहनों में भी टक्कर मारते हुए एक चाय नाश्ते के दुकान में प्रवेश कर गया।

हालाकि राहत की बात रही की चाय की दुकान में उस वक्त कोई नही था।वही स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज करते हुए स्थिति को नाजुक देख हाय सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया। वही इस दौरान बाइक पर सवार महिला संजीदा खातून ने बताया की हम लोग घर से निकलकर खरीदारी करने बाजार जा रहे थे।

तभी पीछे से अचानक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने हम लोगों को जोरदार ठोकर मार दिया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवर ब्रिज से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रहा था सामने में एक बाइक पर सवार तीन लोग थे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया ठोकर मारने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भागने लगा भागने के दौरान बस स्टैंड के सर्विस रोड के किनारे लगे तीन दुकान को तोड़ते हुए दुकान के अंदर जा घुसा।

स्कॉर्पियो में सवार जो चालक थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शराब के नशे में था।वही स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मां बेटी सहित तीन घायल

error: Content is protected !!