किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार के एकमात्र चाय उत्पादक किशनगंज जिले के किसानों के अच्छे दिन आने आने वाले है ।मालूम हो की जिले में चाय की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा 50% अनुदान कृषि यंत्रों पर प्रदान किया जा रहा है ।
उसी क्रम में पोठिया प्रखण्ड स्थित किसान भवन में चाय की खेती के विकास हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा आयोजित की गई, जिसमे बिहार सरकार की कृषि विभाग अंतर्गत उद्यान निदेशालय की चाय विकास योजना के तहत चाय की खेती पर आश्रित किसानों को अधिक से अधिक लाभ कैसे पहुंचाया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता, पटना से आए चाय के नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय चौबे ने की, साथ ही राहुल रंजन, उद्यान सहायक निदेशक कार्यक्रम में मौजूद थे ।
श्री चौबे ने राज्य सरकार द्वारा चाय की खेती के नए क्षेत्र विस्तार पर और मौजूदा चाय बागान के लिए विभिन्न हार्टिकल्चर यंत्रों पर 50% तक सहायता अनुदान की जानकारी दी और चाय किसानों को क्षेत्र विस्तार हेतु प्रेरित किया। सहायक निदेशक राहुल रंजन ने योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी किसानों को दी। राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए राजबाड़ी चाय के निदेशक मनीष दफ्तरी ने चाय किसानों को स्वयं सेवी समूह बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए, चाय के पत्तियों के बेहतर मूल्य वर्धन हेतु टिप्स बताए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख चाय किसान मुखिया शमीम अख्तर की मुख्य भूमिका रही।
इस बैठक में मुमताज, जावेद आलम, साहिद रजा, मोमेरा मुर्मू आदि सहित अनेकों चाय किसानों की मौजूदगी रही l