सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम को विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया। मालूम हो पी इसकी कुल लागत 72.47 करोड़ रू० है। पर्यटकों की सुविधा हेतु मुख्य मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ, जानकी महोत्सव मैदान में वाहनों की पार्किंग, आगंतुकों के लिए कैफेटेरिया, कियोस्क तथा शौचालय की सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा।
मालूम हो की इसके अतिरिक्त सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका तथा ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण भी कराया जाएगा। माता सीता की जन्मस्थली के विकास से यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Post Views: 130