मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान, सर्वसम्मति से चुना गया विधायक दल का नेता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। भारतीय जनता पार्टी के फैसले ने सभी को चौंका दिया है।  मालूम हो कि सोमवार को हुए विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मोहन यादव को नेता चुना गया है । बता दे की मोहन यादव पूर्व में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं और उज्जैन दक्षिण से विधायक है । नेता चुने जाने के बाद श्री यादव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं का आभार जताया और उम्मीद पर खरा उतरने की बात कही। 

वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है जबकि नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री होंगे। मालूम हो की जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य नेताओ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी है।

मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान, सर्वसम्मति से चुना गया विधायक दल का नेता 

error: Content is protected !!