किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के सहयोग से बुधवार को दालखोला में मेगा ब्लड कैंप का किया जाएगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ब्लडमैन के नाम से मशहूर एवं किशनगंज ब्लड डोनर्स के संस्थापक भावेश जालान ने प्रेस वार्ता में बताया कि किशनगंज ब्लड डोनर एवं नेशनल सेल्स एजेंसी दालकोला की संयुक्त प्रयास से आगामी 13 दिसंबर को दालकोला स्थित नेशनल सेल्स एजेंसी कंपाउंड में एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

इस ब्लड डोनेशन कैंप में 6 ब्लड बैंक हिस्सा लेंगे जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, किशनगंज, तराई लाइंस ब्लड बैंक, सिलीगुड़ी, रेड क्रॉस ब्लड बैंक,पूर्णिया, मैक्स 7 हॉस्पिटल ब्लड बैंक, पूर्णिया, निरामया ब्लड बैंक,पटना व रायगंज ब्लड बैंक, रायगंज भाग लेंगे.

उन्होंने बताया कि किशनगंज ब्लड डोनर संस्था बीते कई सालों से ब्लड ऑन डिमांड एवं ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से लोगों को ब्लड उपलब्ध करवाते आ रही है एवं थैलेसीमिया जैसी गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों को संस्था ने एडोप भी किया है. बताते चले किशनगंज में 80 बच्चे है जो थैलेसीमिया से ग्रसित है जिनको हर महीने रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है, जिन्हें न केवल किशनगंज बल्कि किशनगंज के बाहर भी रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा संस्थापक भावेश जालान के नेतृत्व में किया जा रहा है.

[the_ad id="71031"]

किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था के सहयोग से बुधवार को दालखोला में मेगा ब्लड कैंप का किया जाएगा आयोजन

error: Content is protected !!