किशनगंज :मदरसा विवाद गहराया ,ग्रामीणों ने की स्थल जांच की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड के टीपीझारी पंचायत के वार्ड संख्या 2 स्थित मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज सैयद नूर अली साह गोगनाती मदरसा संख्या 609/344 इन दिनों काफी चर्चा का विषय बन चुका है।कारण यह कि इसी पंचायत में इसी मदरसा के नाम से दूसरा मदरसा का संचालन हैड मौलवी नूर असरफ द्वारा स्थल पर ना होकर कागज पर चलाई जा रही है।उक्त दोनों मदरसा मे शिक्षको की बहाली भी की गई है।परंतु यहां सवाल यह उठता है कि,आखिर इन दोनों मदरसों में सही कौन ओर गलत कौन।

यहां यह सवाल ग्रामीणों के बीच इसलिए उठ रही है,की शिक्षा विभाग की टीम कभी सचिव मो0 सफिरूद्दीन उर्फ बच्चन द्वारा चलाई जा रही मदरसा को सही साबित करते हुए लेटर जारी करती है,तो कभी गठित त्रिस्तरीय समिति की टीम बिना स्थल निरीक्षण किए हैड मौलवी नूर असरफ व अन्य शिक्षको द्वारा कागज पर चलाई जा रही मदरसा जिनका स्थल पर कोई अस्तित्व नहीं है,सिर्फ कागज तक सीमित मदरसा को सही बताती है।

ज्ञातव्य हो कि त्रिस्तरीय जांच टीम द्वारा जिस मदरसा को सही बताया गया है,वो मदरसा सिर्फ कागज तक ही सीमित है,क्योंकि त्रिस्तरीय समिति द्वारा जिस जमीन पर मदरसा होने की बात कही गयी है,वो बिल्कुल वीरान व खाली पड़ा हुआ है।जबकि वर्ष 2019 के 1 अक्टूबर 2019 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण में भी उक्त मदरसे को गलत बताते हुए सचिव मो0 सफिरूद्दीन उर्फ बच्चन द्वारा चलाई जा रही मदरसे को सही बताया है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौपीं गयी अपने पत्रांक 378 के माध्यम से जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट रुप से कहा गया है कि सचिव मो0 सफिरूद्दीन उर्फ बच्चन द्वारा संचालित मदरसे में भवन निर्माण की हुई है,साथ ही उक्त मदरसे में शिक्षको द्वारा बच्चों को पढ़ाते हुए देखा गया है।वहीं इस पूरे मामले को तूल पकड़ते देख जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया के पत्रांक 977 के आलोक में एक बार फिर पोठिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए सचिव मो0 सफिरूद्दीन उर्फ बच्चन द्वारा संचालित मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज सैयद नूर अली शाह ग्राम गोगनाती के परिवाद का स्थलीय जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने की बात कहीं है।


वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सचिव मो0 सफिरूद्दीन उर्फ बच्चन ने कहा कि मैं सही हूँ,ओर हमारा मदरसा भी सही है,जिसका सबसे बड़ा साक्ष्य यह है कि वर्ष 2022 में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ही गठित टीम मेरे मदरसा का स्थलीय जांच किया,जिसमे सही पाए जाने पर,उन्ही के द्वारा मेरे मदरसे को सही साबित बताते हुए दिनांक 14 मार्च 2022 को अपने पत्रांक 318 जारी की।मगर पुनः त्रिस्तरीय जांच समिति द्वारा मेरे इसी मदरसे को बिना स्थलीय जांच किए गलत बताया गया,यह विचारणीय है,की आखिर ऐसा क्यों,इसलिए हम सभी ग्राम वासी किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता का इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए अपील करते हैं कि एक बार स्व्यं स्थलीय जांच कर उक्त मामले का निष्पादन करें,ताकि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नही हो।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :मदरसा विवाद गहराया ,ग्रामीणों ने की स्थल जांच की मांग

error: Content is protected !!