टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू हो गया है। पुराना ब्लॉक परिसर एवं बस स्टैंड के वार्ड संख्या 02 में इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान बीडीओ गन्नोर पासवान एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार ने बच्चों को पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, हरीकिशोर, वकील अहमद, पंचायत सचिव कमलेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बच्चों के स्वास्थ्य व सेहतमंद जीवन के लिए दवा पिलाना बहुत ही जरूरी है। इस अभियान के शुभारंभ के मौके पर डॉ० प्रमोद कुमार ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की।
बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत पांच साल से कम उम्र के 31 हजार 612 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये 74 टीम बनायी गयी है। इसमें घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिये 25 सुपरवाइजर को नियुक्ति की गई है एवं ट्रांजिट 09 मोबाइल टीम 01 एक सदस्यीय दल का गठन किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने आवंटित क्षेत्र में जाकर बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने का कार्य करेगी।