ठाकुरगंज विधानसभा में जननायक कर्पूरी चर्चा का आयोजन पौआखाली बाजार इमामबाड़ा के निकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष करणलाल गणेश ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष डा नौशाद आलम एवं कामरान नायाब ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व मंत्री बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व विधायक सह किशनगंज जिला संगठन प्रभारी सबा जफर, जदयू प्रदेश महासचिव अशोक कुमार बादल, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने अपने संबोधन में पिछले 18 सालों में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने कहा की आज नीतीश कुमार की कोशिशों से बिहार देश में सबसे तेज गति तरक्की करने वाला राज्य बना है। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया है। पूरे देश की जनता और सभी बिहारी चाहते हैं कि कि नीतीश कुमार 2024 में देश का नेतृत्व करें।अगर ऐसा होता है तो जिस तरह से उन्होंने बिहार को नई ऊंचाईयों तक ले गया है उसी तरह देश को नई ऊंचाईयों तक ले जायेंगे।
विधायक विजय सिंह निषाद ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराने का एतिहासिक कार्य किया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं।आज पूरे देश से जाति आधारित गणना कराने की मांग उठ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जो बोलते हैं वो करते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह सिर्फ जुमले बाजी नहीं करते हैं।
कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती जानकी सिनहा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बांके बिहारी, जदयू जिला महासचिव डा नजीरूल इस्लाम,बीस सूत्री सदस्य रियाज अहमद,बाबर आलम जदयू जिला महासचिव, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया ज़ैद अज़ीज़, जदयू जिला महासचिव तौकीर आलम, जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि शाकिर आलम, जदयू पौआखाली नगर अध्यक्ष कामरान एस एन, जदयू जिला महासचिव अबु तालिब नेन्स,तहसीन रेजा, शकील सिक्का, युवा जदयू नेता शमशाद खान, जदयू युवा सचिव सह सरपंच प्रतिनिधि सोहैल अख्तर, युवा जदयू नगर अध्यक्ष हबीबुर रहमान, जदयू नेता तनवीर नौसाद, जदयू नेत्री फातमा बेगम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।