सूरजापूरी मुस्लिम बिरादरी को ओबीसी (सेंट्रल लिस्ट)में शामिल करने एवं एएमयू के शाखा को पूर्ण रूप से संचालित करने की मांग ।तमाम विधायक और नेता रहे मौजूद
रविवार को किशनगंज टाउन हॉल के समक्ष सूरजापूरी डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन के द्वारा टाउन हॉल के समक्ष महा धरना दिया गया। मालूम हो की सूरजापूरी मुस्लिम बिरादरी को ओबीसी (सेंट्रल लिस्ट)में शामिल करने एवं एएमयू के शाखा को पूर्ण रूप से संचालित करने की मांग को लेकर आयोजित धरना में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ राजनैतिक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजित धरना में जेडीयू,कांग्रेस,राजद ,एआईएमआईएम के नेताओ ने शामिल होकर सूरजा पूरी मुस्लिम समुदाय को ओबीसी आरक्षण दिया जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया ।
साथ ही नेताओ ने कहा की जिले में स्थित एएमयू शाखा का पूर्ण रूप से संचालन हो यह उनकी मांग है ।इस मौके पर नेताओ ने कहा की बीते कई सालो से संगठन के द्वारा मांग की जा रही है लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मांग को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया है ।
वही शिष्टमंडल के द्वारा जिला पदाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।इस मौके पर सांसद डॉ जावेद आजाद, इजहारुल हुसैन,विधायक अंजार नईमी, इजहार अस्फी,अख्तरुल ईमान ,शकील अहमद खान,मुजाहिद आलम,कमरूल हुदा,मंजर सफी, शाहीदुर रहमान ,मुबारक हुसैन ,शहजाद हुसैन सहित अन्य नेता मौजूद रहे।