जनता तय करेंगी किशनगंज में कांग्रेस या फिर जेडीयू चुनाव लड़ेंगी, किशनगंज सहित 17 लोकसभा सीटों पर है पार्टी की दावेदारी:पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पौआखाली नगर बाजार स्थित इमामबाड़ा चौक में आगामी दस दिसंबर रविवार दोपहर दो बजे आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी चर्चा की तैयारियों का जायजा लेने व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के उद्देश्य से जदयू के पूर्व विधायक सह पार्टी के जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम आज पौआखाली पहुंचें। इस क्रम में पूर्व मंत्री सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम सहित दर्जनभर पार्टी पदाधिकारी और कार्यक्रतागण मौजूद थें।

प्रेस से बातचीत के दौरान मास्टर मुजाहिद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि जननायक कर्पूरी चर्चा में पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, कोढ़ा के विधायक विजय कुमार निषाद के अलावे वे स्वयं व दर्जनों पार्टी कार्यक्रतागण मौजूद रहकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवनी तथा उनके कार्यकाल में बिहार के पिछड़ों अति पिछड़ों दलित शोषित अल्पसंख्यक वर्ग के जनकल्याण हेतु किए गए कार्यों एवम आरक्षण जैसे विषयों पर चर्चाएं की जाएंगी।

इस दौरान एक सवाल पर मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि जेडीयू पार्टी बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेंगी जिनमें किशनगंज सीट भी शामिल है।
क्या कांग्रेस और जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा रहते हुए भी आपस में 20~20 मैच खेलेगी, इस सवाल पर जदयू जिलाध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि यह किशनगंज की जनता तय करेगी, सर्वे से क्लियर हो जाएगा कि लोग किस पार्टी को यहां से चुनाव लड़ाना चाह रही है।

उन्होंने तीनों राज्यों में कांग्रेस की करारी हार और पीएम मोदी पर भी जातीय जनगणना को लेकर टिप्पणी की है साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जातीय जनगणना की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि 94 लाख चिन्हित परिवारों के सुदृढ़ीकरण के लिए ही केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग जेडीयू कर रही है

[the_ad id="71031"]

जनता तय करेंगी किशनगंज में कांग्रेस या फिर जेडीयू चुनाव लड़ेंगी, किशनगंज सहित 17 लोकसभा सीटों पर है पार्टी की दावेदारी:पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद

error: Content is protected !!