उत्पाद विभाग ने दस पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार,50 लीटर शराब बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों में शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 10 लोगों को  गिरफ्तार किया है। वहीं जांच अभियान के दौरान 50  लीटर शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है।।प्राप्त जानकारी के मुताबिक  पिकअप बोलेरो वाहन चोपड़ा बखारी की ओर जा रही थी।उत्पाद विभाग की टीम को देखने के बाद चालक ने वाहन की गति को और बढ़ा दिया लेकिन टीम किसी तरह वाहन को रोकने में सफल रही ।हालाकि चालक इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया ।वाहन की जब जांच की गई तो उसमे से 50 लीटर शराब बरामद किया गया।

विभाग अब वाहन स्वामी का पता लगा रही है।इसके विरुद्ध  उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी जाएगी।वही शराब पीने के आरोप में अलग अलग स्थानों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।मालूम हो की रामपुर चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगोला, देवी चौक आदि स्थानों में जांच अभियान चलाया गया।टीम में उत्पाद निरीक्षक रामविनय सिंह, अवर निरीक्षक उत्पाद अफसर अली व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

उत्पाद विभाग ने दस पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार,50 लीटर शराब बरामद 

error: Content is protected !!