टेढ़ागाछ/किशनगज।प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियांबाद पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में शुक्रवार को एसएसबी माफीटोला कंपनी कमांडर बुबू मनी बोराह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ शपथ समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सदैभ समर्पित रहेंगे।इसके लिए अपने अपने गाँव एवं समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
इस दौरान कंपनी के कमांडर बुबू मनी बोराह ने कहा महात्मा गांधी जी का सपना था स्वच्छ भारत बनाएंगे।अब हमारा कर्तव्य है कि हम सब मिलकर भारत से गंदगी दूर करेंगे और स्वच्छ भारत बनाएंगे। इस मौके पर माफी टोला एवं सीमा चौकी फतेहपुर के एसएसबी जवान,विद्यालय के अध्यापक एवं बच्चे शामिल थे।
Post Views: 597