पौआखाली(किशनगंज) रणविजय
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर कृषि विभाग एवम पौआखाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध उर्वरक एवम बीज के कारोबार का मामला उजागर हुआ है। दरअसल, मामला पौआखाली थानाक्षेत्र के खानाबाड़ी से का है जहां कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते बुधवार की देर शाम छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में रखे दर्जनों बोरी खाद उर्वरक और बीच के पैकेट्स बरामद किया है।
वहीं इस संबंध में गुरुवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने पौआखाली थाना में मामला दर्ज कराया है।छापेमारी में जिला कृषि पदाधिकारी,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी ठाकुरगंज, सम्बंधित पंचायत के कृषि समन्वयक एवम पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव और जवान शामिल थें। मामले में अवैध उर्वरक के कारोबार करने के आरोप में मो असफाक पिता मो गुलाम साकिन खानाबाड़ी, पोस्ट सरायकुड़ी थाना पौआखाली के विरुद्ध 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव के मुताबिक छापेमारी के क्रम में यूरिया 45 किलोग्राम की 26 बोरी, एनपीके 50 किलोग्राम के 26 बोरी,भारत एमओपी 50 किलोग्राम की तीन बोरी,ग्रोमोर एसएसपी 50किलोग्राम के 15 बैग, एसएसपी कोरोमण्डल 1 बैग,नैनो यूरिया 500 मिलीलीटर के 15 बोतल, त्रिगुणा हिमालया एग्रो 50 किलोग्राम के 8 बैग सहित मक्का के बीज के काफी सारे पैकेट एवम कीटनाशी बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि बिना वैध अनुज्ञप्ति के ही उक्त दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने गोपनीय पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी को भेजकर कार्रवाई का अनुरोध किया था। जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।