युवक की धारदार हथियार से हत्या ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

पोठिया थाना क्षेत्र के उदगरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या आठ हलदा गाँव निवासी राजू महतो का बीते बुधवार के रात हुई हत्या के बाद मृतिका की पत्नी सुनीता देवी ने गुरुवार को पोठिया थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है की मेरे पति राजू महतो की हत्या पड़ोसी मलीन प्रमाणिक ने अपने घर बुलाकर नुकीले हथियार से हत्या कर घर से फरार हो गया है।

जिसे लेकर पीड़ित पत्नी ने उचित करवाई करने की गुहार लगाई है।बताते चले कि पोठिया थाना में दिए गए आवेदन के हवाले से पत्नी सुनीता देवी ने आरोप लगाया है की मेरे पड़ोसी मलीन प्रमाणिक 42 वर्ष पिता सुमरित प्रमाणिक जो पांच वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल स्थित पाटागोरा खुन्ति बाजार थाना इस्लामपुर से आकर मेरे घर के निकट बसा था। जिसे 30 तीस हजार रुपये उधार स्वरूप दी थी।

मेरे पति द्वारा रुपये मांगने पर आरोपी से आये दिन झगड़ा झंझट हुआ करता था।बीते 29 नवम्बर की रात को आरोपी ने मेरे पति राजू महतो को रुपये देने के बहाने अपने घर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी।हल्ला होने पर जब मै आरोपी के घर पहुंची तो देखा की मेरे पति राजू महतो मृत पड़ा है।और आरोपी मलीन प्रमाणिक मौके से फरार हो गया है।मै मृत पति को अपने बच्चों की सहयोग से घर ले आई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी सुबह पोठिया पुलिस को दी गई।

इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोठिया थाना कांड संख्या 261/ 23 दर्ज कर आरोपी मलीन प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या की घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से ले रही है,उक्त घटना को लेकर एसडीपीओ गौतम कुमार ने पोठिया थाना पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी मलीन प्रमाणिक से गहन पूछताछ किया।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया की आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।यदि हत्या में और किसी की भी संलिप्तता पाई गई तो गिरफ्तार किया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

युवक की धारदार हथियार से हत्या ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!