किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में दहेज के लिए विवाहिता की निर्मम तरीके से पिटाई किए जाने का सनानीखेज मामला प्रकाश में आया है।दरअसल पूरा मामला जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सिंघिया चकंद्रा पंचायत के बागलबाड़ी गांव का है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रियंका देवी की शादी दो साल पहले बगल बाड़ी गांव निवासी संजय पासवान से हुई थी जिससे प्रियंका को एक बच्चा भी है।
थाना में दिए गए लिखित आवेदन के मुताबिक ससुराल वाले शादी के एक साल बाद ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे ।वही बीते तीन दिनों से पति सहित अन्य ससुराल वाले प्रियंका की पिटाई कर रहे थे। गुरुवार को जब मामले की जानकारी किसी तरह प्रियंका के मायके वालों को हुई तो प्रियंका की मां ,बहन ,भाई बेटी के ससुराल पहुंचे जहा प्रियंका के घर वालो की भी पिटाई ससुराल वालो के द्वारा कर दी गई ।यही नहीं जिस टोटो से सभी बगलबाड़ी पहुंचे थे उस टोटो चालक की पिटाई भी की गई ।
जिसके बाद सभी लोग कोचाधामन थाना पहुंचे और पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद प्रियंका को किशनगंज ले कर आए और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है ।पीड़ित प्रियंका ने बताया की ससुराल वाले उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे उसके मां बाप गरीब है आखिर कहा से इतना रूपया देंगे ।जबकि उसकी मां ने कहा की तीन दिनों से उनकी बेटी की पिटाई की जा रही थी और आज जब फोन नही लगा तब वो लोग बेटी के ससुराल पहुंचे थे जहा उन लोगो के साथ भी मारपीट ससुराल वालों के द्वारा किया गया ।पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।
वही पीड़िता के द्वारा कोचाधामन थाने में पति संजय पासवान,ससुर प्यारे लाल पासवान ,सास राधा देवी सहित अन्य लोगो के खिलाफ आवेदन दिया गया है ।जिसके बाद कोचाधामन थाना पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।