विधायक हाजी इजहार असफी ने आईटीसी लैब का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपतगंज में गुरुवार को सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने आईटीसी लेब का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।


इस अवसर पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि आईसीटी लेब में 20 कम्प्यूटर लगाया गया है।अब बच्चों को विद्यालय में कम्प्यूटर की भी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर स्कूली बच्चे कम्प्यूटर शिक्षा को हासिल करें।

इसी मकसद से राज्य सरकार हाईस्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा की शुरुआत की है जो काफी सराहनीय है।अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा वर्तमान एवं भविष्य की जरूरत है।

वर्तमान समय कम्प्यूटर का है बगैर कम्प्यूटर शिक्षा के पढ़ाई अधूरी है।इस मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल प्रधानाध्यापक सादिर आलम, अपग्रेड हाईस्कूल कोचाधामन के प्रधानाध्यापक नादिर आलम शारीरिक शिक्षक इकबाल हुसैन,कलाम यजदानी समेत कई शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

विधायक हाजी इजहार असफी ने आईटीसी लैब का किया उद्घाटन

error: Content is protected !!