भाजपा ठाकुरगंज विधान सभा कोर कमेटी की बैठक आयोजित,नए मतदाताओं को जोड़ने पर दिया गया बल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को ठाकुरगंज विधान सभा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन लोक सभा प्रभारी विधायक विजय खेमका की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री खेमका ने कहा की 

 आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार जैसे गंदी मानसिकता के व्यक्ति जो महिला विरोधी और दलित विरोधी सदन में बयान बाजी कर बिहार की गरिमा का हनन किया है महिलाओं और दलितों के साथ दुर्व्यवहार किया है उसका निश्चित रूप से बिहार की जनता जवाब देगी ।

वहीं जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कोर कमेटी के भागीदारी सभी मंडल के अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी को नए मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया एवं संगठन के कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही तथा आगामी छठ पर्व  को देखते हुए भाजपा परिवार के द्वारा सभी घाटों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश पार्टी  कार्यकर्ताओं को दिया।

बैठक में  जिला महामंत्री बिजली सिंह, तरुण सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपम ठाकुर, प्रमोद चौधरी धनंजय सिंह एवं मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, बम भोला सिंह, धरमलाल, अशोक सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे

भाजपा ठाकुरगंज विधान सभा कोर कमेटी की बैठक आयोजित,नए मतदाताओं को जोड़ने पर दिया गया बल 

error: Content is protected !!