धनतेरस को लेकर बाजार में
खरीददारों की उमड़ी भीड़,दुकानदारों के चेहरे खिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

धनतेरस के दिन लोग खरीदारी को शुभ मानते हैं। धनतेरस को लेकर शहरी क्षेत्र के बाजार फुलबड़िया,झाला,रामपुर, टेढ़ागाछ, मटियारी,सुहिया व अन्य बाजारों में दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दुकानदारों का हरसंभव प्रयास है कि धनतेरस के दिन लोग अपने पसंद की सामग्री सुविधानुसार खरीद सकें और कोई वापस न लौटे। इस दिन बर्तन, सोना-चांदी, स्टील और पीतल के बर्तन, बाइक और कार सहित कई अन्य सामग्री खरीदने की परंपरा है।

धनतेरस दुकानदार और खरीदार दोनों के लिए शुभ होता है। इसलिए दुकानदार अपने दुकान को आकर्षक रूप देने में जुटे हुए हैं। महंगाई की मार के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार में भी व्यापारियों को धनतेरस पर रौनक लौटने की उम्मीद है।बाइक शोरूम में बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस समय एडवांस बुकिंग करने वाले लोग ही नई बाइक भी खरीद सकेंगे।

बाइक में सबसे ज्यादा 125 सीसी वाली बाइक की मांग है। लोग भी खरीदारी के लिए उचित अवसर का इंतजार कर रहे थे। वह अवसर अब धनतेरस के रूप में उनके सामने आ गया है। लोग इस मौके को किसी भी हालात में गंवाना नहीं चाहते हैं। इसका भरपूर मुनाफा दुकानदारों को मिलेगा।

[the_ad id="71031"]

धनतेरस को लेकर बाजार में
खरीददारों की उमड़ी भीड़,दुकानदारों के चेहरे खिले

error: Content is protected !!