धनतेरस को लेकर फारबिसगंज बाजार सज धज कर तैयार ,सोने चांदी के गहनों पर ऑफर की बरसात 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

धनतेरस के मौके पर फारबिसगंज बाजार सज धज कर तैयार है  ।त्योहार लेकर दुकानदारों के द्वारा विशेष तैयारी की गई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफरों की बरसात है ।मालूम हो की धनतेरस दीपावली को लेकर शहर की दुकानों पूरी तरह सज धज कर तैयार हो चुकी है।

शहर में सोना चांदी की दुकानों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक दुकान बर्तन दुकान आदि दुकानें सज धज कर तैयार है। सोने चांदी के सिक्के की मांग को देखते हुए विशेष तैयारी है ।आभूषण कारोबारी भूषण सोनी ने बताया की सोने चांदी से बने उपहार की मांग बहुत ज्यादा है सोने चांदी के बर्तन वह मूर्ति के ऑर्डर दिए गए हैं ।उन्होंने बताया की आभूषण पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। वही उन्होंने अच्छी बिक्री की उम्मीद जताई है। 

[the_ad id="71031"]

धनतेरस को लेकर फारबिसगंज बाजार सज धज कर तैयार ,सोने चांदी के गहनों पर ऑफर की बरसात 

error: Content is protected !!