टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत के काशलता में रविवार को भगवती पूजा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान भारी संख्या में कलश शोभायात्रा में महिलाएं श्रद्धालुओं ने भाग लिया।शोभायात्रा काशलता गाँव से लोधाबाड़ी घाट गयी।
श्रद्धलुओं द्वारा लोधाबाड़ी घाट स्थित रेतुआ नदी में जल भरने के बाद पुनः डोरिया,फरहाबाड़ी होता हुआ काशलता स्थित भगवती स्थान पहुंचकर पूजा स्थल पर जल रखा गया।इस अवसर पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया।श्रद्धालुओ ने हर्षोल्लास के साथ भगवती माँ की पूजा अर्चना की।
Post Views: 119