कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के कारकून लाल प्लस टू हाईस्कूल अलता कमलपुर में सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया की ओर से शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सेंट्रल पावर ग्रिड बारह मसिया के अधिकारियों के द्वारा पठन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।

साथ ही सतर्कता कार्यकम में सेंट्रल पावर ग्रिड के अधिकारी, हाईस्कूल के अध्यापक एवं छात्र छात्राओं ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध संकल्प लिया।इस मौके पर मुख्य प्रबंधक कुमार निशीथ अभियन्ता मनीष कुमार, प्रशिक्षु अभियंता सूरज कुमार झा, हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नईम अख्तर रब्बानी,रुमान सरवर, इकबाल हुसैन, साजिद आलम, कुमार संभव, पंकज कुमार, संतोष कुमार समेत सामाजिक कार्यकर्ता बी के झा इत्यादि मौजूद थे।