किशनगंज /पोठिया
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाती है।इसी कड़ी के तहत प्राथमिक विद्यालय गोआबाड़ी में सुरक्षित शनिवार के मौके पर छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता व सामूहिक स्वच्छता की जानकारी दी गई।स्कूल के प्रभारी प्रधान शिक्षिका हेना देवी एवं फोकल टीचर मो0 मुस्तहसन ने बच्चों को स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तथा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
कहा कि साफ सफाई नहीं रखने से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है।घर एवं आसपास में गंदगी होने के कारण बरसात के दिनों में अक्सर डायरिया का प्रकोप देखा जाता है।खुद से सतर्क रहकर हम डायरिया जैसे गंभीर बीमारी से बच सकते हैं। इसके लिए शुद्ध एवं ताजा भोजन करना भी जरूरी है।साथ ही भोजन करने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना भी आवश्यक है।इस दौरान शिक्षिका पिंकी केशरी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।