ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से ग्रामीण सड़क हो रही है जर्जर, कार्रवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किसजनगंज /प्रतिनिधि

टेढागाछ प्रखण्ड क्षेत्र में ओवरलोड बालू से लदे ट्रक का आवागमन बेखौफ जारी है। जिस पर अंकुश लगाने में प्रशासनिक अधिकारी बिल्कुल विफल नजर आ रही है।जिसके कारण रात के अंधेरे में खेले जाने वाले खेल अब दिन के उजाले में खुलेआम खेले जा रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यालयों में हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं बीबीगंज थाना क्षेत्र एवं फतेहपुर थाना क्षेत्र के रास्ते से ओवरलोड ट्रक बेड मिशाली, गिट्टी, बालू धड़ल्ले से ले जा रही है।

सूत्रों के अनुसार रोजाना 25 से 50 ओवरलोड ट्रक ग्रामीण सड़कों पर दौड़ रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अररिया टू गलगलिया रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। ओवरलोड ट्रक की वजह से सडक काफी जर्जर हो गई है कई जगह कलवर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय ग्रामीण ने कई बार ओवरलोड ट्रैकों के आवागमन पर रोक लगाने की गुहार प्रशासन से की थी।

मालूम हो के टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जानेवाली सड़क काफी र्जजर हाल है। जगह-जगह में बड़े बड़े गड्ढे बनी हुई है। ऊपर से सड़क की चौड़ाई बहुत ही काम है। इसकी वजह से हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसके बावजूद ओवरलोड ट्रक बेरोक टोक ट्रकों का परिचालन हो रही है।

प्रशासन रोकने में नाकाम साबित हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 13 अगस्त से बीबीगंज रेलवे लाइन ट्रैक निर्माण सामग्री डालने के लिए बंगाल से बालू गिट्टी लाया जा रहा है।इस बाबत दर्जनों ट्रकों पर ओवरलोड बालू लोड कर एक तरफ जहां खनन विभाग के अधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हर रोज अवैध खनन से लाखों रुपये की चुना राजस्व को लग रही है।अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया है। ओवरलोड ट्रक की वजह से ग्रामीण सड़क व कलवर्ट क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से ग्रामीण सड़क हो रही है जर्जर, कार्रवाई की मांग

error: Content is protected !!