आरपीएफ ने मानव तस्करो के चंगुल से 9 नाबालिग बच्चो को करवाया मुक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आरपीएफ ने रेल पुलिस, टाउन थाना और महिला थाना के सहयोग से किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दबिश दी और नौ बाल मजदूरों को तस्करी होने से बचा लिया

किशनगंज /सागर चन्द्रा


आरपीएफ ने मानव तस्करों के चंगुल से नौ नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है। एनजीओ की सूचना पर आरपीएफ ने रेल पुलिस टाउन थाना और महिला थाना के सहयोग से किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर दबिश दी और नौ बाल मजदूरों को तस्करी होने से बचा लिया। सभी बच्चों को गिरोह के सदस्य बहला फुसलाकर पंजाब के लुधियाना ले जाने के फिराक में था।

सभी प्लेटफार्म नंबर दो पर 15655 डाउन कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के अधिकारी मुजाहिद आलम ने जिला बाल संरक्षण इकाई को घटना की जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी के निर्देश पर टाउन थाना और महिला थाना पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और आरपीएफ व जीआरपी की मदद से बच्चों की तलाश में जुट गई।

लेकिन बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख कर मानव तस्कर मौके से फरार हो गया। परंतु टीम ने बच्चों को अपने कब्जे में कर उन्हें रेल थाना लाया। जहां एनजीओ के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की गई।

टाउन थाना क्षेत्र के बेलवा और छगलिया निवासी बच्चों द्वारा प्रस्तुत आधार कार्ड की जांच किये जाने पर सभी बच्चे नाबालिक पाए गए। वहीं पुछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि एक व्यक्ति उन लोगों को काम दिलाने का झांसा देकर लुधियाना ले जा रहा था। बहरहाल कागजी कार्रवाई के बाद बरामद बच्चों को बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से सभी बच्चों को कटिहार गृहत आश्रय गृह में आवासित कर दिया।

[the_ad id="71031"]

आरपीएफ ने मानव तस्करो के चंगुल से 9 नाबालिग बच्चो को करवाया मुक्त

error: Content is protected !!