टेढ़ागाछ/किशनगंज।
किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया ।वही टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रविवार को बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा बाबा का त्यौहार।
देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही विद्युत पावर उपकेंद्र बलुआ जागीर, टेढ़ागाछ ,सुहिया,कॉलेज चौक फुलवाडिया,झाला, बैगना, डाकपोखर,हवाकोल, धवेली, फतेहपुर,बैरिया, बीबीगंज, मटियारी,झुनकी चौक,चिल्हनियां, कालपीर बीबीगंज, कुवाड़ी,टेकनी हाट सहित अन्य स्थानों में वाहन मालिकों,मोटर पार्ट्स होल्डरों, छोटे बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी।
वहीं रविवार शाम को सुहिया हाट सहित अन्य कई स्थानों पर पूजा समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। तत्पश्चात भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को रेतुआ नदी सुहिया में विसर्जित किया गया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इधर टेकनी हाट एवं सुहिया हाट में जनप्रतिनिधी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भव्य पंडाल लगाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई । इस दौरान दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।