किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को 12वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज मुख्यालय मे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ श्रीं विश्वकर्मा महाराज की पूजा अर्चना गई।मालूम हो की वाहिनी के सभी वाहनों की पुजा की गई । वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि विधान से पूजा का आयोजन किया गया ।जिसमे सभी अधिकारी एवं जवान शामिल हुए ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीं बरजीत सिंह, कमाडेंट 12वी वाहिनी द्वारा की गई ।कार्यक्रम में श्रीं अनुराग श्रीवास्तव उप कमाडेंट, श्रीं पदम सिंह मीना सहायक कमाडेंट (संचार) व सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे ।श्रीं विश्वकर्मा महाराज की पुजा के बाद जवान मैस में सह भोज का आयोजन भी किया गया जहा सभी जवानों और अधिकारियो ने जमकर भोज का लुत्फ उठाया।
Post Views: 155