किशनगंज:शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मुंशीभिट्टा निवासी 22 वर्षीय सबिनाज अपने पति सरफराज के साथ मिलकर शराब का अवैध धंधा करती थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उत्पाद मुख्यालय को दे दी। मुख्यालय की सूचना पर उत्पाद टीम ने मुंशीभिट्टा गांव स्थित सरफराज के घर दबिश दी।

लेकिन छापेमारी की भनक मिलते ही सरफराज फरार हो गया। जबकि टीम में शामिल महिला जवानों ने फरार हो रही सबिनाज को दबोच लिया।

आरोपी के घर की तलाशी लेने पर 180 एम एल के 20 बोतल विदेशी शराब के साथ साथ 500 एम एल की 15 केन बीयर बरामद कर महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। जबकि फरार सरफराज की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

किशनगंज:शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!