BiharNews:किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने 283 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 283 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त एएस 02 वी 8562 नंबर की मारूति ब्रेजा कार को भी जप्त किया है। सिमरा निजामत साहेबगंज मुजफ्फरपुर निवासी तस्कर सद्दाम हुसैन पिता अब्दुल गफूर शराब की खेप को असम से किशनगंज के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जा रहा था। जिसकी भनक उत्पाद विभाग को लग गई थी।

टीम ने बहादुरगंज एलआरपी चौक के निकट जाल बिछा दिया। लेकिन तेजरफ्तार कार टीम को चकमा देकर निकल गई। नतीजतन टीम ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। खुद को घिरता देखकर तस्कर ने कार की स्पीड और तेज कर दी।

अररिया सीमा से पूर्व चरघरिया चेकपोस्ट के समीप कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। पीछा कर रही टीम ने मौके से फरार हो रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और कार को उत्पाद थाना लाया गया। जहां तलाशी लेने पर कार से 750 एम एल की 343 बोतल और 180 एम एल की 144 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

BiharNews:किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने 283 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

error: Content is protected !!