राष्ट्रीय निर्वाचन कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किए गए है डॉ जावेद
किशनगंज /प्रतिनिधि
कांग्रेस के राष्ट्रीय निर्वाचन कमेटी में बतौर सदस्य शामिल होने पर किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद के दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र लौटने के बाद बागडोगरा एयरपोर्ट पर समर्थको और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी में सांसद के कद बढ़ने पर किशनगंज के विधायक इज़हारुल हुसैन ने कहा कि,किशनगंज समेत पूरे बिहार में ज़बरदस्त उत्साह है। वहीं अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू ने कहा की किशनगंज ही नहीं प्रदेश के कुल 40 सीटों पर INDIA गठबंधन की जीत होगी ।वही एयरपोर्ट से लौटने के क्रम में क्षेत्र के लोगो से भी सांसद रूबरू हुए और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इस मौक़े पर सांसद प्रतिनिधि परवेज़ राजा, विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता इरशाद हयात , डब्लू, भारत जोड़ो जिला कन्वेनर अबसारुल हुसैन , वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश जैन , अरुण कुमार साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।