एक बोतल बियर के साथ कार सवार पांच लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

उत्पाद विभाग ने एक बोतल बीयर के साथ वाहन सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही डब्ल्यूबी 84 एफ 6324 नंबर की हुंडई आई 10 कार को भी जप्त कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी किशनगंज स्थित रिश्तेदार के घर आये थे और शराब पीने के लिए बंगाल चले गए थे। जहां से लौटने के क्रम में फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने उनकी वाहन को रोक दिया।

तलाशी लेने पर वाहन से एक बोतल बीयर बरामद कर हरिश्चन्द्रपुर मालदा निवासी चंदन भगत व संजीव कुमार सिंह के साथ साथ करणदिघी निवासी संजीत महतो, बसंत महतो और मोतीहारा निवासी धीरज कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

एक बोतल बियर के साथ कार सवार पांच लोग गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!