प्रशासन द्वारा की गई कारवाई के बाद मचा हड़कंप
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के लहरा चौक स्थित हुसैन नर्सिंग होम में प्रशासन ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान से विभिन्न प्रकार के 73 प्रकार की दवाईयों को जप्त किया। ड्रग इंस्पेक्टर शहरी राजकुमार रंजन व ड्रग इंस्पेक्टर ग्रामीण संजय पासवान के नेतृत्व में गठित टीम टाउन थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी करने पहुंची। टीम को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपड़ोस के कई नर्सिंग होम का शटर बंद हो गया।
चार घंटों तक कागजातों को खंगालने के बाद टीम ने दवा दुकान के बिना लाइसेंस संचालित होने की पुष्टि कर दी और दुकान में रखे 73 प्रकार की दवाओं को जप्त कर लिया और उसे साथ सदर अस्पताल स्थित ड्रग कंट्रोलर ऑफिस ले आई। विभाग के द्वारा दवा दुकान के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
ड्रग्स इंस्पेक्टर शहरी राजकुमार रंजन ने बताया वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर छापेमारी व निरीक्षण की जा रही है इस दौरान लहड़ाचौक के समीप एक दवा दुकान में छापेमारी की गई जो बिना लाइसेंस का संचालित की जा रही थी। दुकान में रखे दवाई को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।