मारपीट में एक अस्पताल कर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के लहरा चौक के समीप मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित इसीया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर व अस्पताल कर्मियों के बीच जमकर झड़प हो गई। जिसके बाद अस्पताल जमकर हुई तोड़फोड़ में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं झड़प के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को अस्पताल कर्मियों के मदद से आईसीयू में शिफ्ट किया और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर मामले की जांच में जुट गई.
दरअसल मामला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर के साथ किसी कर्मी का विवाद हुआ था इसी मामले को लेकर मार्केटिंग मैनेजर की पिटाई किसी ने अस्पताल में कर दिया जिससे वह घायल हो गया जिसके बाद मैनेजर ने घटना की सूचना परिजन व आसपास के लोगों को देते ही भारी तादाद में लोग अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ करते हुए अस्पताल में मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. वहीं अस्पताल में पहुंचे बाहरी लोगों ने जमकर उत्पात मचाते हुए भर्ती मरीजों के साथ भी बदसुलूकी करने लगे इतना ही नहीं अस्पताल के डाक्टर सरत कुमार सरकार,
अस्पताल मैनेजर एकलाख अहमद सहित महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे वहीं अस्पताल कर्मियों ने अपना किसी तरह जान बचाया. तोड़फोड़ की वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने पूरे अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस के साथ भी बदसुलूकी करने लगे तो पुलिस ने कड़े हिदायत के साथ भीड़ को अस्पताल से बाहर निकाला. घटना की सूचना एसडीपीओ गौतम कुमार को मिलते ही मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इसके साथ अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ की है. घटना की खबर शहर में आग की तरह फैलते ही लोगों की भीड़ अस्पताल के बाहर लग गई. वहीं झड़प के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं पुलिस घायलों से भी पूछताछ कर रही है. अस्पताल संचालक डॉ सफीकुर रहमान ने बताया अस्पताल मार्केटिंग मैनेजर कि किसी मरीज के मामले को लेकर बाहर में विवाद हुआ था वहीं विवाद अस्पताल तक पहुंच गया और मार्केटिंग मैनेजर ने बाहरी लोगों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसे पुलिस को सौंपा जायेगा. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना को नियंत्रण कर मामले को शांत किया है.
वहीं अभी तक मामला क्लीयर नहीं हुआ है. झंझट किस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था पुलिस मामले की जांच कर रही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग तोड़फोड़ हंगामा करते नजर आ रहे हैं. वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.