किशनगंज /पोठिया/इरफान
गुरुवार को किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित डांगिबस्ति गलगलिया पुल के बीच सड़क हादसे में एक अधेड़ ब्यक्ति की मौत स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गया है। मृतक की पहचान मो.सुलेमान 52 वर्ष छोटा सुहागी थाना पोठिया की रूप में परिजनों ने किया है। जानकारी के अनुसार छोटा सुहागी निवासी मो.सुलेमान मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी रेहाना खातून व अपने एक छोटे बच्चे के साथ ठाकुरगंज की ओर से अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे।
इसी बीच घर पहुंचने से एक किलो मीटर पहले डांगिबस्ति ओर गलगलिया पुल के समीप किशनगज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया और मोटरसाइकिल लेकर सड़क के बीच पत्नी व बच्चे के साथ गिर गया।
जिससे मो.सुलेमान की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। जबकि पत्नी व बच्चे बाल बाल बच गए ।हलांकि मो.सुलेमान को परिजनों द्वारा छतरगाछ रेफ़रल अस्पताल ले जाया गया जहा मौजूद चिकित्सक ने सुलेमान को मृत घोषित कर दिया है।इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।