एलपीजी के कीमतों में कटौती के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का जताया आभार,कहा महंगाई से जनता को मिलेगी राहत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी के कीमतों में कटौती किए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। श्री शाह ने कहा की मोदी जी ने रक्षाबंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा की इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब ₹400 हो जाएगी। इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महँगाई से जनता को राहत मिलेगी।उन्होंने कहा की साथ ही, कैबिनेट ने 75 लाख नये उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएँ के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। श्री शाह ने कहा की इन जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार।

एलपीजी के कीमतों में कटौती के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का जताया आभार,कहा महंगाई से जनता को मिलेगी राहत 

error: Content is protected !!