किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज पथ निर्माण विभाग में कार्यरत लिपिक के लापता होने का मामला सामने आया है। लिपिक दीपक कुमार साह की पत्नी ने टाउन थाना में आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगायी है।लापता लिपिक दीपक कुमार पूर्णिया जिले के मरंगा रोड का रहने वाला है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लिपिक दीपक गत नौ अगस्त से ही लापता है।वे प्रत्येक दिन पूर्णिया से किशनगंज पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में आते थे और पूर्णिया लौट जाते थे।
लेकिन आठ अगस्त के बाद उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।वे उस दिन से घर भी वापस नहीं लौटे।परिजन के द्वारा जब किशनगंज में पथ निर्माण विभाग के कार्यालय में जानकारी ली गई तो बताया गया कि क्लर्क दीपक कुमार साह 9 अगस्त को हाजिरी बना कर चले गए।
उसके बाद वे कार्यालय नहीं आये है।इधर लापता लिपिक के परिजन परेशान है।परिजन सोमवार को थाना पहुंचे और उनके बरामदगी की गुहार लगायी। केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।हालांकि पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।