उपभोगवादी पश्चिमी संस्कृति, सनातन के अभ्युदय का सम्मान कर रही है -नड्डा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ‘देव संस्कृति विश्वविद्यालय’ में आयोजित ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ व्याख्यान माला में शामिल हुए ।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति की विरासत व हमारी सनातन परंपरा वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्त कर रही है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारे जीवन में रचा-बसा है हमें इसे आगे बढ़ाना है।

उन्होंने कहा की उपभोगवादी पश्चिमी संस्कृति, सनातन के अभ्युदय का सम्मान कर रही है। हमारे विचार परंपरा प्रकृति व ब्रह्माण्ड के प्रति हमारे कर्तव्यों का पथ आलोकित कर रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है की इस प्रयास को ‘देव संस्कृति विश्वविद्यालय’ आगे बढ़ाएगा। 

श्री नड्डा ने कहा की पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी और माता भगवती देवी शर्मा जी ने गायत्री मंत्र से जुड़े अध्यात्म को करोड़ों लोगों तक पहुंचाकर युग परिवर्तन का जो बीज बोया वो आज एक विशाल वृक्ष बन गया है। श्री नड्डा ने कहा की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारे जीवन में रचा-बसा है। जो विचार मानवता के लिए उपयोगी है उसे आगे बढ़ाने के लिए हम सदैव समर्पित रहते हैं।वही श्री नड्डा देर शाम हर की पौड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल हुए ।इस दौरान भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

उपभोगवादी पश्चिमी संस्कृति, सनातन के अभ्युदय का सम्मान कर रही है -नड्डा 

error: Content is protected !!