शतरंज में अमयरा, ग्रंथ, वर्षिका व धानी बने विजेता
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गट्टानी कॉम्प्लेक्स तेघरिया में संचालित की जा रही शतरंज प्रशिक्षण केंद्र किशनगंज चेस एकेडमी में रविवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अपने-अपने विभागों में अमयरा रहमान ,ग्रंथ जैन, वर्षिका चितलांगिया एवं धानी अग्रवाल विजेता घोषित हुए।
उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा उक्त केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में मयंक मंडल, आरव अग्रवाल, दीवा सोमानी एवं रमित जैन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि कुंज अग्रवाल,अयान अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल एवं तनय अग्रवाल तीसरे स्थानों पर रहे। अंश साहा, रौनक कुमार साहा, अनाया अग्रवाल एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी, उपाध्यक्ष बासुकीनाथ गुप्ता, महासचिव शंकर नारायण दत्ता, पंजीपाड़ा से पहुंचे श्रीमती राधा अग्रवाल एवं रिंकी नाथ ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गट्टानी ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास एवं स्वस्थ मनोरंजन हेतु शतरंज एक बेहतरीन खेल है ।
अतः सभी अभिभावकों को इस खेल का समर्थन करना चाहिए तथा अपने बच्चों को इसे खेलने के लिए बढ़ावा देना चाहिए। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव मोहम्मद अमानुल्लाह एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।