ग्राम संसद सह सद्भाव की बात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
किशनगंज /प्रतिनिधि
ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम के तहत रविवार को कोचाधामन प्रखंड के सोन्था पंचायत के सोन्था हाट, कोचाधामन पंचायत के भट्टा हाट एवं कठामठा प्रखंड के बरबट्टा हाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम मौजूद रहे।इस अवसर पर एक दर्जन लोगों ने एआईएमआईएम पार्टी छोड़कर जदयू की सदस्यता लिया।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल,जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही, पंचायत समिति सदस्य शीश कुमार, समाजसेवी बाबर आलम सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल ने किया।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में इस बात का उल्लेख किया कि आखिर ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम चलाने की क्यों जरुरत पड़ी। केन्द्र की बीजीपी सरकार पिछले 09 सालों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पा रही है।आज मनीपुर, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित राज्यों में दंगा भड़काकर समाज में आपसी भाईचारा खत्म करने का काम कर रही है।
ऐसे में हम सभों की ये जिम्मेदारी है कि हर हाल में हम सभों को आपसी भाईचारा बरकरार रखना है। कार्यक्रम में जदयू पंचायत अध्यक्ष नूर बाबू,पंचायत सचिव एहरम बाबू, मुखिया प्रतिनिधि जमील अखतर, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम, मुखिया तनवीर आलम,जिला पार्षद प्रतिनिधि तुफैल अहमद उर्फ डबलू, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी, इन्जिनियर सुभाष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही, पंचायत अध्यक्ष अतहर आलम, पूर्व मुखिया आरिफ अनवर, महफूज आलम, नौशाद आलम,मुजाहिर आलम, सरपंच तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस उर्फ बुल्लेट, रागिब अनवर, लड्डन, पंचायत अध्यक्ष नाजिम अनवर,डीलर चिराग डीलर,, मास्टर एकबाल, मुखिया अब्दुस सलाम,डा सईद,नजीब मोहम्मद,समिति सदस्य बिरेश हरिजन सहित अन्य लोग शामिल हुए ।