किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन में महानंदा नदी पर बांध निर्माण और 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर मस्तान चौक पर जनाधिकार पार्टी के द्वारा सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया ।इस दौरान दर्जनों की संख्या में जुटे जाप कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।
जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने कहा की महानंदा नदी पर बांध का निर्माण नहीं होने से हर साल हजारों एकड़ जमीन नदी में विलीन हो जाता है,किसान परेशान है लेकिन बार बार आवेदन दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई सरकार के द्वारा नही की जा रही है ।उन्होंने कहा की हमारी मांग है की महानंदा नदी पर बांध बनाया जाए ।
वही उन्होंने बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर कहा की भीषण गर्मी में लोग परेशान रहते है लेकिन बिजली काट दिया जाता है ।सरकार बिजली का बिल वसूलने में आगे है लेकिन सेवा के नाम पर पीछे है ।उन्होंने कहा की अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो आगे जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा ।वही जाप छात्र जिला अध्यक्ष इम्तियाज नसर ने भी महागठबंधन सरकार पर जम कर निशाना साधा और व्यवस्था में सुधार की मांग की ।इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे ।