किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी अधिकारियो की समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी,श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई।तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।


समीक्षा के क्रम में अलता – बरबट्टा पथ के 15वी km में पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण पर जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा कार्यपालक अभियन्ता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।
100 शैय्या वाले अल्पसंख्यक छात्रावास को कार्यापालक अभियन्ता, भवन निर्माण को शीघ्र हस्तगत करने निदेश दिया गया।


दौला पंचायत में निर्मित बाढ़ आश्रय स्थल को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
नगर, विकास एवं आवास के कार्यापालक अभियन्ता को खेल भवन के पीछे खाली पड़े जमीन में चिल्ड्रन पार्क बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया।वुडको के कार्यपालक अभियन्ता को शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में सुचारू ढंग से वाटर सप्लाई करने का निदेश दिया गया।


कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल एवं बहादुरगंज को नियमित बिजली सप्लाई करने का निदेश दिया गया।साथ ही, जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।


डीएम के द्वारा सभी नगर निकाय में नियमित साफ सफाई हेतु उनके कार्यपालक पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद किशनगंज,कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ,ग्रामीण कार्य,जिला योजना पदाधिकारी एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी अधिकारियो की समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!