किशनगंज /प्रतिनिधि
जनता दल यूनाइटेड के द्वारा रविवार को कोचाधामन प्रखंड के अलग अलग गांवों में ग्राम संसद सह सद्भावना की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मालूम हो की प्रखंड के बगलबारी पंचायत अंतर्गत मस्जिद गढ़, कमलपुर पंचायत के कर्बला काशीबारी,बड़ीजान पंचायत के झांगीदिघी, गरगांव पंचायत के सराय, हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर, कुट्टी पंचायत के भवानीगंज पंचायत भवन,मजगमा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी में कोचाधामन जदयू विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने विचार रखे।

विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार ने अपने संबोधन में पार्टी संगठन को मजबूत करने के टिप्स पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिए। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा की हर हाल में हम लोगों को आपसी सद्भाव बनाए रखना है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और और उनकी सहयोगियों ने पिछले 09 सालों में कोई काम नहीं किया है, सिर्फ जुमले बाजी की है।न तो युवाओं को रोजगार मिला,न काला धन वापस आया और न लोगो के खाते में 15-20 लाख रुपए आए,न किसानों की आमदनी दो गुनी हुई न सभी गरीबों को 15 अगस्त 2022 आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला,न महंगाई कम हुई।
अब उनके पास चुनाव जीतने का एक ही उपाय है कि समाज में नफ़रत फैलाओ।ऐसे में हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आजाद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मंजर आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष एकराम एहतराम, जदयू जिला महासचिव डा नजीरूल इस्लाम, जदयू प्रखंड प्रभारी अनीसुर रहमान, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी, ओसामा प्यारे,पंचायत अध्यक्ष अब्दुल, जुल्फिकार,पंकज कुमार साह उर्फ राजा, पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम, पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत अध्यक्ष सज्जाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष नईमुददीन,पंचायत समिति सदस्य शाद आलम, मुखिया पुष्पा देवी, मुखिया नसीम अंसारी,राज बाबू,अमान, मुस्लिम, वार्ड सदस्य कैसर, वार्ड सदस्य खालिद, परवेज़ आलम,आसिफ,नफीस बाबू,सबी,बाबर, नोमान,दिलशाद गनी, रिजवान सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।