प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यकर्ताओ ने जताया आभार
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में नेशनल हाईवे 27 पर बहुप्रतीक्षित फ्लाई ओवर पर परिचालन शुरू होने के बाद आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने जमकर जश्न मनाया है ।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अगुआई में दर्जनों की संख्या में थाना के निकट जुटे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ ने इस मौके पर पटाखा फोड़कर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
वही इस दौरान वाहन चालकों को भी लड्डू कार्यकर्ताओ के द्वारा खिलाया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने इस मौके पर कहा की नेशनल हाईवे पर घंटो वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था अब वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।वही इस मौके पर भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल,जयकिशन प्रसाद ने भी इसे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है ।इस मौके पर अंकित कौशिक ,ज्योति कुमार सोनू,विक्की राय,कौशल आनंद ,विश्वजीत,मनीष सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।