किशनगंज :सड़क ध्वस्त रहने से ग्रामीण परेशान,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चिल्हनियां पंचायत में मुस्लिम टोला के लोगों को आवागमन में परेशानी ,पुल की मांग

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियॉ पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित मुस्लिम टोला के लोग टापू में जीवन गुजार बसर करने को मजबूर हैं।ज्ञात हो कि इस गाँव के लोग दक्षिण में गोरिया धार,पशिम में रेतुआ नदी एवं उत्तर में सड़क कटिंग के कारण आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं।इस गाँव से खर्रा मुख्य सड़क तक जाने वाली कच्ची सड़क पर दो जगहों कटिंग हो जाने से जलजमाव रहने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

इन दिनों अत्यधिक जलजमाव के कारण सड़क कीचड़मय हो गई है।आजादी के बाद भी टेढ़ागाछ के दर्जनों गांवों तक जाने- आने वाली मुख्य सड़कें कच्ची है। आज भी यहां के लोग जर्जर व ध्वस्त सड़कों पर आवाजाही करने पर विवश हैं। गौरतलब है कि यह सड़क 2017 में आई भीषण बाढ़ के कारण कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन आज तक इन सड़कों की सुधि नहीं ली। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने सड़कों पर बने गड्ढों पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या को लेकर बार-बार जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य से मिलकर सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई, फिर भी यह सड़क आजतक उपेक्षित है।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल अत्यधिक जलजमाव एवं सड़क कटिंग पर मिट्टी भरने की मांग की है। ज्ञात हो कि चिल्हनियाँ से खर्रा आदिवासी टोला तक जाने वाली कच्ची सड़क टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय जाने का एकमात्र सड़क है।इस सड़क होकर दो प्रखंड के सैकड़ों लोगों का आवागमन रोजमर्रे की जरूरतों की पूर्ति के लिए हुआ करता है।स्थानीय ग्रामीण बादल आलम ने बताया आजादी के 7 दशक बाद भी यह सड़क कच्ची का कच्ची ही रह गयी।यहाँ के लोग सरकार की उपेक्षा की शिकार है।सरकार आवाम की परेशानी से बेखबर हो कर कुर्सी संभाल रही है।स्थानीय लोगों में अब्दुल लतीफ, मुख्तार आलम, कैयूम आलम,अफ्रोज आलम, नसीम आलम, फिरोज आलम, मुस्लिम उद्दीन,मोहमुउद्दीन,हकमोउद्दीन, राशिद आलम आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पक्की सड़क एवं कटिंग पर पुल निर्माण की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :सड़क ध्वस्त रहने से ग्रामीण परेशान,पुल निर्माण की मांग

error: Content is protected !!