रेलकर्मियों ने सरकार के विरोध में लगाया नारा
10 अगस्त को रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन का किया गया है आयोजन
किशनगंज/प्रतिनिधि
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच एवम ए आई आर एफ के आह्वाहन पर NFRMU के बैनर तले किशनगंज के कर्मियों ने OPS ( old pension ) की बहाली के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद NFRMU के कर्मी OPS बहाली के समर्थन में तथा सरकार विरोधी नारा लगाते दिखे ।

शाखा सचिव प्रदीप दास ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान में सरकारी कर्मचारियों को प्रदत्त पेंशन का हक जो सरकारों ने संविधान संशोधन के माध्यम से छीन लिया है । जिसके लिए अब पूरे हिंदुस्तान के केंद्रीय यूनियन ने एकसाथ मिलकर ओ पी एस बहाली संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया है और 10 अगस्त को रामलीला मैदान नई दिल्ली में विशाल प्रदर्शन करने जा रहा है जिसमें लाखों कर्मचारी शामिल होंगे।