पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने साधा जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना ,कहा जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह में आ चुका है राजद वाला संस्कार ।राजद के रंग में रंग चुके है ललन सिंह
रिपोर्ट :अरुण कुमार
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है ।अररिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे श्री कुशवाहा ने कहा की ललन सिंह सिर्फ कागज पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष है लेकिन व्यवहार में वो पूरी तरह राजद के रंग में रंग चुके है।
श्री कुशवाहा ने कहा की सीएम नीतीश कुमार से यदि वो एक घंटा बात करते होंगे तो वही राजद के नेता से चार घंटे बात करते है ।गौरतलब हो की बीते गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर चल रही चर्चा के दौरान ललन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के बीच तीखी बहस हुई थी ।
जिस पर श्री कुशवाहा ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा की अब उनमें जेडीयू वाला संस्कार नहीं रह गया है बल्कि राजद वाला संस्कार आ चुका है । वही आगामी लोकसभा चुनाव कितने सीट पर पार्टी लड़ेगी के सवाल पर उन्होंने कहा की गठबंधन के साथ मिलकर चालीस में से चालीस सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें कितनी सीट मिलेगी यह तय नहीं है ।फाइनल होने के बाद ही पता चलेगा की कितने सीट पर चुनाव लडेंगे लेकिन सभी चालीस सीटों पर तैयारी चल रही है।