
किशनगंज /प्रतिनिधि
श्री गुरु हरकिशन सिंह साहेब जी के पावन प्रकाश पर्व के मौके पर सिख युवा खालसा ऐड के द्वारा रविवार को किशनगंज गुरुद्वारा में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का उद्घाटन
विधान पार्षद सह सचेतक विरोधी दल डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ जायसवाल ने संस्था के इस पहल की सराहना की और कहा की समाज में लोगो को अच्छा कार्य करते रहना चाहिए। वही नगर परिषद चेयरमैन इंद्रदेव पासवान सहित अन्य अतिथि इस मौके पर मौजूद थे जिन्हे पुष्प गुच्छ प्रदान कर खालसा ऐड के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
शिविर में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा आंख,दांत के साथ साथ अन्य रोगों की जांच की गई।साथ ही रोगियों को मुफ्त में दवा का वितरण किया गया ।शिविर में सैकडो लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उन्हें परामर्श भी दिया गया। वही गुरुद्वारा में लंगर की व्यवस्था की गई थी ।
शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों में डॉ शेखर जलान, डॉ मनोज कुमार अग्रवाल, डॉ प्रमोद कुमार , डॉ रवि कुमार सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे ।वही शिविर के आयोजन में सरदार अजीत सिंह, गगनदीप सिंह, सरदार सूरज सिंह ,बलदेव सिंह,मिक्की साहा,भावेश जालान ,निशान सिंह निशांत सिंह, परमजीत सिंह , राजवीर सिंह, देवेंद्र सिंह सोनू सिंह, नवजोत सिंह बावेजा, बिट्टू सिंह,गुरप्रीत सिंह,मनप्रीत कौर,अमृत कौर आदि की सराहनीय भूमिका देखी गई।