भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन के द्वारा सावन की सोमवारी पर स्टॉल लगाकर पेय जल एवं फल प्रसाद का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सावन माह की पावन अवसर पर पहली सोमवार को भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन/ट्रस्ट, बिहार के द्वारा प्रदेश सलाहकार अधिवक्ता कमलेश कुमार की अगुआई में शिविर लगा कर पेय जल, एवम फल प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के सफलता में अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा, सचिव डॉ अभिषेक शर्मा, जिला प्रभारी सरफराज अहमद, सबरजीत ठाकुर, हर्ष कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता सूरज शाहा एवम अन्य ट्रस्ट के सदस्य के साथ साथ स्थानीय लोगो की काफी उपस्थित रहीं।


प्रदेश सलाहकार एडवोकेट कमलेश कुमार ने ट्रस्ट की और से सावन माह के शुभ अवसर पर सभी सम्मानित बाबा भोलेनाथ के भक्तो को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार का सेवा सावन के प्रत्येक सोमवार को ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में सभी भक्तो का स्वागत किया जाएगा। बताते चलें की श्री कमलेश कुमार अधिवक्ता व्यवस्थापक शिवगंज धाम सेवा समिति- सह- प्रदेश सलाहकार भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन/ट्रस्ट बिहार के द्वारा यह भी जानकारी दिया गया की स्थानीय ग्राम शिवगंज धाम , शिवगंज बालूबाड़ी, बहादुरगंज,किशनगंज स्थित शिवमंदिर के विराट प्रांगण में भी बंगला पंचांग के अनुसार सावन माह के हर सोमवार को जल अर्पण यात्रा- सह- श्रावणी मेला और पौधरोपण , पौधा वितरण कार्य विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से किया जाएगा।

[the_ad id="71031"]

भारतीय समृद्धि विकास कल्याण संगठन के द्वारा सावन की सोमवारी पर स्टॉल लगाकर पेय जल एवं फल प्रसाद का किया गया वितरण

error: Content is protected !!