टेढ़ागाछ पुलिस ने 478 बोतल नेपाली शराब व बाइक किया जब्त, 8 युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहमुद्दीन चौक,बलुवाजगीर एवं भोरहा में छापामारी अभियान चलाकर टेढ़ागाछ पुलिस ने रविवार को नेपाल से लाई जारही 478 बोतल नेपाली शराब एवं बाइक जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।बताया जाता है कि शराब के कारोबार से जुड़े 10 लोगों पर कांड संख्या 49/23 के तहत मामला दर्ज की गई है।जिसमें 8 युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त शराब की मात्रा 143.4 लीटर है।जब्त वाहन का नंबर बीआर 37 एडी 1326 है।थानाध्यक्ष धनजी कुमार के नेतृत्व में शराब तस्करी से जुड़े गिरोह का उद्भेदन हुआ है।इसके साथ भारी मात्रा में शराब जब्त की गई।इस अभियान में श्री राम प्रसाद ,संजय कुमार,चंदन कुमार ,अमर कुमार व अन्य शामिल थे।थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगा।

जिसे काफी दूर तक खदेड़ा गया फिर उसे पकड़ लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति में फ़हीमोद्दीन (28) पिता फजिलो रहमान ग्राम डोरिया थाना सिजुवा जिला रंगेली,मजेबुल रहमान(32) पिता मुन्ना आलम ग्राम डोरिया थाना सिजुवा जिला रंगेली नेपाल,मो०अफरोज आलम (32) पिता कलीमुद्दीन ग्राम बलुवाजगीर थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज, मो० कबीर (32) पिता हकीमुद्दीन ग्राम कलियागंज वार्ड नंबर 10 थाना पलासी जिला अररिया,राजू साह उर्फ विजय कुमार साह (46) पिता नाथू साह ग्राम कलियागंज थाना पलासी जिला अररिया,कुणाल यादव (19) पिता वीरेंद्र प्रसाद यादव,ग्राम कलियागंज थाना पलासी जिला अररिया,संगम कुमार चौधरी पिता दिलीप कुमार ग्राम बनगामा थाना पलासी जिला अररिया,कुणाल यादव(19) पिता वीरेंद्र प्रसाद यादव ग्राम पोठिया थाना पलासी जिला अररिया,मो०हसनैन(19) पिता सकलैन ग्राम मोहनियां थाना पलासी जिला अररिया सेगुवा यादव पिता रामविलास यादव ग्राम भोरहा थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज के विरुद्ध धारा 30(a) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 अंतर्गत आरोपी बनाया गया है।सभी गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया।

[the_ad id="71031"]

टेढ़ागाछ पुलिस ने 478 बोतल नेपाली शराब व बाइक किया जब्त, 8 युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!