किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने दालकोला की दिशा से आ रही एएस 01 ईयू 7875 नंबर की बोलेरो वाहन को रोका।
तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे एक केन बीयर बरामद कर बारपेटा असम निवासी मिजानुर, नसीरुद्दीन मोल्ला और अबू मुतालेबा को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 146